देहरादून : देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग में गुरुवार को क्रिकेट का अलग ही रोमांच देखने को मिला। एक तो सुबह यूपीएल में पहली बार महिला खिलाड़ी मैदान पर उतरीं और खूब चौके और छक्के लगाए। क्योंकि बुधवार को बारिश के कारण महिलाओं का मैच नहीं हो पाया। इस पर दोनों टीमों को एक एक अंक देने पड़े। वहीं, तीन बजे शुरू हुए मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर यूपीएल 426 रन बने। दोनों टीमों ने 200 का आंकड़ा पार किया। यह अब तक का रिकार्ड भी है। वहीं, नैनीताल एसजी पाइपर्स के सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा ने 60 गेंदों में 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 07 चौके और 08 छक्के लगाए। यह यूपीएल का पहला शतक है। नैनीताल और उधमसिंह नगर दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पारी की शुरुआत करते हुए तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक और एक ने शतक लगाया।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के वाइस चेयरमैन उमेश जोशी ने कहा कि गुरुवार(19 सितंबर) का दिन उत्तराखंड के क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। इस दिन यूपीएल में कई रिकार्ड भी बने हैं। इससे आने वाले दिनों में क्रिकेट का रोमांच और बढ़ेगा।