
देहरादून : स्पोर्ट्स की दुनिया में नामी ब्रांड बन चुका केआई स्पोर्ट्स पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड के युवा क्रिकेटरों को लगातार सपोर्ट कर रहा है। हाल ही में केआई स्पोर्ट्स ने उत्तराखंड के एक और प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत के साथ करार किया है। इसके तहत केआई स्पोर्ट्स सौरभ को क्रिकेट खेलने के लिए पूरी क्रिकेट किट देगा। फिलहाल यह करार एक साल के लिए है, लेकिन आगे बढ़ भी सकता है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही उत्तराखंड प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में सौरभ रावत ने 97 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को जीत दिलाई थी। वह कई मौकों पर बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।
