देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग में महिलाओं के ग्रुप में सबसे अधिक तीन अंक के साथ नैनीताल एसजी पाइपर्स और दो अंक के साथ मसूरी थंडर्स ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों ने दो दो मुकाबले खेले हैं। शुक्रवार को हुए मुकाबले में मसूरी थंडर्स ने पिथौरागढ़ हेरिकेंस को 08 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह पक्की है। 28 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेलने वाली मसूरी थंडर्स की विकेट कीपर बल्लेबाज नंदिनी कश्यप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नंदिनी को मैन ऑफ द मैच उत्तराखंड प्रीमियर लीग के चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल के हाथों प्रदान किया गया। पिथौरागढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 07 विकेट पर 119 रन बनाए। नीलम ने सबसे अधिक 48 रनों की पारी खेली। मुस्कान ने 32 रन बनाए। मसूरी के लिए कप्तान मानसी जोशी ने 04 ओवर में 25 रन देकर 02 विकेट हासिल किए। प्रेमा रावत ने 04 ओवर में 16 रन देकर 02 विकेट लिए। गरिमा बिष्ट, साक्षी जोशी, रुद्रा शर्मा ने एक एक विकेट हासिल किए। जवाब में मसूरी ने 16 ओवर में 02 विकेट पर 121 रन बनाकर लक्ष्य कर लिया। नंदिनी कश्यप ने नाबाद 50 और मानसी ने नाबाद 05 रन बनाए। सगुन चौधरी ने 27, अंजली गोस्वामी ने 32 रन बनाए। सैफीना और नीलम ने एक एक विकेट हासिल किए।