डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने 2023 में पाई कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां

 

देहरादून : कहते हैं कि एक बार कुछ पाने के लिए आप अपना इरादा मजबूत कर लें तो आपको मंजिल पाने के लिए कोई नहीं रोक सकता है। ऐसे ही एक इंसान से हम आपको रूबरू करवा रहे हैं। एक आम इंसान विरेन्द्र सिंह रावत से डॉ विरेन्द्र सिंह रावत बनने तक का लम्बा सफर जिसके लिए रावत ने नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, जेल गया, जमीन बेचीं, शोषण सहा, कई बार घायल हुवा लेकिन हार नहीं मानी, दुश्मनों ने हर वक़्त दबाने की कोशिश की लेकिन कई बार गिरा और फिर गिर कर खड़ा हुवा सकारात्मक ऊर्जा के साथ जिसके कारण आज समस्त उत्तराखंड और भारत देश मे मान सम्मान है जिसके कारण हर वर्ष नई नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, कोच और रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित है।

2023 मे डॉ रावत ने निम्न उपलब्धि प्राप्त की है जिसमें उनको चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड द्वारा चौंदकोट श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया,

जी 20 भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आयोजित किए गए जनभागीदारी डिबेट मे जी 20 ग्लोबल अचीवर्स रिकॉर्डस सर्टिफिकेट बेस्ट स्पीकर अवार्ड 2023 से नवाजा गया,

बेस्ट रेफरी अवार्ड 2023 मिला धर्मशाला,हिमाचल प्रदेश मे आयोजित इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप मे,

8वॉ इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2023 जो देहरादून मे आयोजित हुवा था गढ़वाली गाना जो डॉ विरेन्द्र सिंह रावत की जीवनी पर बना था उत्तराखंड की शान भैजी विरेन्द्र सिंह रावत – अवार्ड प्राप्त किया था फेमस फ़िल्म एक्टर हिमानी शिवपुरी, चित्रांशी रावत के द्वारा,

इंडियन स्टार अचीवर्स अवार्ड – बेस्ट स्पोर्ट्स कोच, अवार्ड प्राप्त किया गया था फेमस फ़िल्म गदर टू की हीरोइन अमीषा पटेल के द्वारा,

गढ़ कोथिक संस्था उत्तराखंड द्वारा राज्य खेल फुटबाल के उचित विकास के लिए बेस्ट कोच अवार्ड 2023 से नवाजा गया था भाजपा के विधायक विनोद चमोली जी के द्वारा।

आई एफ डब्लू जे और लायंस क्लब देहरादून द्वारा बेस्ट स्पोर्ट्स प्रमोटर अवार्ड 2023 दिया गया था,

भारत सरकार द्वारा आयोजित पदम् श्री अवार्ड 2024 के लिए नाम नॉमिनी हुवा है एक मात्र उत्तराखंड से बेस्ट स्पोर्ट्स के लिए। डॉ रावत का दावा है कि उत्तराखंड सरकार को उन्होंने खेल नीति के लिए 32 सुझाव दिए हैं, जिन्हें स्वीकार कर धरातल पर उतारा गया,जिसमें मुख्य स्पोर्ट्स कोटा 4% लागू भी शामिल है।

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के कर्रेंट अफेयर्स मे डॉ रावत का नाम अंकित हुवा,

डॉ रावत द्वारा दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप अंडर 12,17 और 40+, 50+ आयोजित किया गया था देहरादून फुटबाल एकेडमी के डॉ रावत संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच भी है,

डॉ रावत के नेतृत्व मे सी बी एस ई डब्लू एस ओ उत्तराखंड के एमीनीटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ने 53 साल सुब्रतो मुखर्जी इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2023 मे उपविजेता बनी, रावत सी बी एस ई डब्लू एस ओ के उत्तराखंड के सचिव और स्टेट कोऑर्डिनेटर है,

डॉ रावत के नेतृत्व मे उत्तराखंड के तीन खिलाडी कृष्णा चौधरी, हिमांशु सिंह, गौरव सिंह का भारत सरकार की जिंक फुटबाल एकेडमी राजस्थान के लिए चुना गया,

डॉ रावत के नेतृत्व मे आयोजक, खिलाडी और कोच बनकर खेलो इंडिया के द्वारा आयोजित खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स फुटबाल मे 40 प्लस, 50 प्लस और 60 प्लस मे उत्तराखंड टीम को काँस्य पदक जिताया जिसके बाद उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया था

डॉ रावत के नेतृत्व मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ने अंडर 12 मे जिला स्तर का दून सोकर ( फुटबाल ) टूर्नामेंट जीता था जिसका आयोजन दून यूनिवर्सिटी के द्वारा किया गया था

डॉ रावत ने समस्त अवार्ड और उपलब्धियां समस्त उत्तराखंड के युवाओं और खिलाड़ियों को समर्पित किया और कहा जीवन मे आप निरंतर प्रयास करेंगे तो आप एक दिन जरूर सफल होंगे। हार के बाद ही जीत है।

डॉ रावत का दावा है कि अपने 25 साल के करियर में उन्होंने 27000 से अधिक खिलाड़ियों, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया है।ni

राज्य के हित के लिए एक राज्य आंदोलनकारी बनकर समाज के हक़ के लिए संघर्ष कर रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *