देहरादून। उत्तराखंड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरकाशी जिले में नालूपानी के पास तीर्थयात्रियों की बस सड़क पर ही पलट गई। बस में मध्यप्रदेश के 41 तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं, ये सभी यमुनोत्री धाम से दर्शन के लिए गंगोत्री धाम जा रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब 27 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा भेजा गया है। तीर्थ यात्रियों ने टोकने के बावजूद चालक पर बस को तेजी से भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस और परिवहन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।