Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388
लोक गायिका मंजू नौटियाल के गीतों पर झूमे उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य - मोनाल एक्सप्रेस

लोक गायिका मंजू नौटियाल के गीतों पर झूमे उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य

 -सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होली मिलन समारोह सम्पन्न

-एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई

देहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के होली मिलन समारोह में रविवार को गढवाली गीतों ने समा बाधा। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष भाजपा व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ अग्रवाल ने पत्रकारों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली प्रेम, उत्साह, रोमंाच व भाईचारे का प्रतीक त्यौहार है। इस त्यौहार को सभी मतभेद भुलाकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एक ऐसा देश है जहां 365 दिनों में हम हर त्यौहार को मनाते है। आपसी द्वेष और अंहकार मिटाने वाला होली का त्यौहार हैं। जो प्रेम की जीत का प्रतीक है। सभी को हर किसी को गिले शिकवे भूलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। 

इस दौरान बतौर अति विशिष्ठ अतिथि जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, विशिष्ठ अतिथि कंचन गुनसोला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा उपाध्यक्ष एम के पी कॉलेज, देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी, निवर्तमान पार्षद ने अहम योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान नवोदय कला विकास समिति के कलाकारों की ओर से कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कवित्री डॉ रजनी चौहान ने हास्य कविता से लोगों को मुग्ध किया। 

कार्यक्रम की शुरूआत लोक कलाकार दुर्गा सागर से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद लोक कलाकार मंजू नौटियाल के प्रस्तुत गीत ‘शुरतु मामा’ व ‘ओ ब्वे मेरी कमरा पीड़ा व्हैगे’ में दर्शक झूम उठे। इस दौरान लक्की ड्रा कूपन निकाला गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ ही 10 सांत्वना पुरस्कार निकाले। 

इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली सभी व्यक्ति के दिल में एक आनंद और जीवन का ऊर्जा भरती है। यह त्योहार खुशियों की एक झलक है, जो हमसे रंगों के द्वारा हमारी आत्मा की प्रकाश को बढ़ाता है। होली हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह एक ऐसा मौका है कि जब हम अपने सभी मित्रों, परिवार के साथ मिलकर प्यार और समर्पण की भावना को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि होली के इस खास दिन पर मैं हमेशा आपकी सफलता की कामना करता हूं और यह त्योहार आपकी खुशियों से भरा होगा। अंत में अध्यक्ष अजय राणा ने सभी का हार्दिक आभार और धन्यवाद प्रेषित किया। 

कार्यक्रम का संचालन क्लब कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी व वीके डोभाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र भट्ट, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य दया शंकर पांडे, बी एस तोपवाल, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, राम अनुज, भगवती प्रसाद कुकरेती, विनोद पुण्डीर, के साथ ही पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, संजीव कंडवाल, वरिष्ठ सदस्य दिनेश शास्त्री, दीपक फरस्वाण, राकेश खंडूडी, भूपत सिंह बिष्ट, दिनेश जुयाल, रविन्द्र नाथ कौशिक, अरूण शर्मा, विनोद मुसान, भूपेंद्र राणा, डॉ वीके शर्मा, गजेन्द्र सिंह नेगी, राजेश बड़थ्वाल, राम गोपाल शर्मा, राजेन्द्र उनियाल, मंजूल सिंह मांजिला, राजेश डोबरियाल, शिव प्रसाद पैन्यूली, गंगा प्रसाद उनियाल, किशोर अरोड़ा, मो. असद, रामस्वरूप लखेड़ा, सरिता नेगी, उषा रावत नेगी, माधुरी पंुडीर, नलिनी गोसाईं, प्रभा वर्मा, राकेश रावत, राजेश बहुगुणा, सोबन सिंह गुसाईं, सोहन परमार, हरीश थपलियाल, अभय कैंतुरा, दयाल बिष्ट, मूकेश राजपूत, रूपेश राजपूत, शहजाल पहाड़ी, लक्ष्मी प्रसाद बड़ोनी, नवीन उनियाल, प्रिंस महेश्वरी, हिमांशु जोशी, गौरव प्रजापति, गौरव गुलेरी, प्रियांक मोहन वशिष्ठ, संजय नेगी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *