slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto slot deposit 1000
हरिद्वार एल्मास बनी यूपीएल सीजन 2 की विजेता - मोनाल एक्सप्रेस

हरिद्वार एल्मास बनी यूपीएल सीजन 2 की विजेता

फाइनल मुकाबले में हरिद्वार एल्मास ने नैनीताल टाइगर्स को 4 विकेट से हराया
बतौर मुख्य अथिति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की
देहरादून। यूपीएल सीजन-2 के फाइनल में हरिद्वार एल्मास ने नैनीताल टाइगर्स को 4 विकेट से हराकर चैंपियन बना। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। हरिद्वार एल्मास के कप्तान कुनाल चंदेला को टूनामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने पर मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। वहीं, हरिद्वार एल्मास के लिए 22 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले उजैर मलिक को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को पुरूष यूपीएल का फाइनल मैच नैनीताल टाइगर्स और हरिद्वार एल्मास के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर हरिद्वार एल्मास ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल टाइगर्स को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव प्रताप सिंह 15 रन के स्कोर पर लगा। ध्रुव प्रताप सिंह ने 12 रन बनाए। आरव महाजन 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद राहुल राज और भूपेन लालवानी ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढाया। राहुल राज 29 और भूपेन लालवानी ने 35 रन बनाए। इसके बाद शास्वत डंगवाल ने नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत नैनीताल ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 148 रन का स्कोर बनाया। हरिद्वार एल्मास की ओर से प्रशांत भाटी ने 2, सुमित जुयाल व हरजीत सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया।
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार एल्मास ने शुरूआत में अपना पहला विकेट गंवा दिया। पहले ओवर की दूसरी गेंद में हिमांशु सोनी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर को संभाले हुए कप्तान कुनाल चंदेल गेंदबाजों के शिकार में फंस गए और 33 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरा विकेट प्रियांशु खंडूरी 6 रन पर गिरा। नीरज राठौर औार सौरभ चैहान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकित 78 रनों के स्कोर पर नीरज राठौर कैच दे बैठे। नीरज राठौर ने 17 रन, सौरभ चैहान ने 25, विशाल डंगवाल ने 23 रन बनाए। उजैर मलिक ने नाबाद 22 और सिद्वार्थ गुप्ता ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को चार गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। नैनीताल के लिए विशाल कुमार सैनी ने 2, अनमोल शाह, सत्यम बालियान, ध्रुव प्रताप सिंह व दीक्षाशु नेगी ने एक-एक विकेट लिया। यूपीएल के समापन पर मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग 2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए विजेता टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खेल में हार-जीत स्वभाविक है, लेकिन असली विजेता वही होता है जो हार से सीखकर और मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि आपकी खेल भावना, अनुशासन और निरंतर आगे बढ़ने का जज्बा ही आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और चरित्र को भी मजबूत करते हैं। खेल अनुशासन, टीमवर्क और संघर्ष की भावना सिखाते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में खेलों के क्षेत्र में भारत ने नया स्वर्णिम युग देखा है।

‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे अभियानों ने देश में खेल संस्कृति की मजबूत नींव रखी है, जिसका लाभ आज हर युवा उठा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड न केवल पुरुष खिलाड़ियों को, बल्कि महिला क्रिकेट को भी सशक्त बना रहा है।

उन्होंने महिला खिलाड़ियों की चार टीमों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि यह पहल भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रही हैं। राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत और नंदनी कश्यप जैसी युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चिंतन का विषय है कि हमारे पहाड़ी मूल के खिलाड़ी आईपीएल में तो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अपने राज्य की टीम से नहीं। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन से आग्रह किया कि उत्तराखण्ड की टीम को देश की सबसे मजबूत टीम बनाने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन उत्तराखण्ड को “देवभूमि” के साथ-साथ “खेलभूमि” के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हुआ है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार शीघ्र ही “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान” लागू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित होंगी। इनमें हर वर्ष 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नई खेल नीति लागू की है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी दी जा रही है। ‘खेल रत्न पुरस्कार’, ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना’, ‘खेल किट योजना’ और सरकारी नौकरी में 4% क्षैतिज आरक्षण पुनः लागू कर खिलाड़ियों के सम्मान और अवसर को सुनिश्चित किया गया है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, लोकसभा सांसद श्री जगदम्बिका पाल, विधायक श्री उमेश शर्मा, उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, खेल विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *