देहरादून : पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम थपला में बकरियां चुगाने खेतों में गए युवक पर भालू ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बिरोखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
थापला का भूपेंद्र सिंह शुक्रवार सुबह खेतों में बकरियां चुगा रहा था। तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो उन्हें देख भालू भाग गया। बीरोंखाल के स्वास्थ्य केंद्र में उसका प्राथमिक इलाज किया गया।
उसके सिर और चेहरे पर गहरे घाव बने हैं, जिन पर 63 टांके लगे हैं। वहीं ग्रामीणों ने धुमाकोट रेंज के अधिकारियों को घायल की तत्काल सहायता देने और भालू को पकड़ने की मांग की है।