देहरादून : देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल रविवार को देहरादून शहर का जायजा लेने चार पहिया गाड़ी छोड़कर बुलेट से निकले। वह बाइक से कैंप कार्यालय से घंटाघर होते हुए पलटन बाजार का जायजा लेने पहुंचे। यहां हाल में प्रशासन ने अस्थाई अतिक्रमण हटाया था। इसके बाद डीएम बंसल ने चकराता रोड होते हुए बल्लूपुर फ्लाईओवर पहुंचे और यहां से बल्लीवाला से होते हुए बिंदाल चौकी पहुंचे। डीएम बंसल के इस नए अंदाज का सभी ने स्वागत किया। इन दिनों डीएम बंसल हर सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर सरकारी मशीनरी के कामकाज का जायजा ले रहे हैं। खामियां पाए जाने पर वह कार्रवाई भी कर रहे हैं।