Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto
उदय प्रताप सिंह बने जिलाध्यक्ष, छत्रेश कुमार कोषाध्यक्ष - मोनाल एक्सप्रेस

उदय प्रताप सिंह बने जिलाध्यक्ष, छत्रेश कुमार कोषाध्यक्ष

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद ऊधमसिंह नगर की जिला कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन

देहरादून। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद उधम सिंह नगर का जनपदीय सम्मेलन एवँ शिक्षक उन्नयन गोष्ठी आज अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेश जोशी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

जनपदीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती पर लगी अघोषित रोक को हटाया जाना चाहिए इससे विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रछात्राओं के भविष्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है ।

  प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार अशासकीय विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है इन विद्यालयों के शिक्षकों एवँ छात्रों के साथ भेदभाव को सहन नहीं किया जाएगा।

जनपदीय सम्मेलन में सर्व सम्मति से अशासकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक कर्मचारी संघ जनपद ऊधम सिंह नगर का विलय अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड किया गया। साथ ही जनपद के कई माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने भी अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की सदस्यता ग्रहण की। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद ऊधम सिंह नगर की जिला कार्यकारिणी का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ । निर्वाचन में जिलाध्यक्ष के पद पर श्री उदय प्रताप सिंह ,ज़िला उपाध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह धामी एवँ श्री अजय कश्यप महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती भट्ट , ज़िला मंत्री श्री पुष्कर सिंह पोखरिया ,डॉक्टर आज़ाद अहमद,ज़िला कोषाध्यक्ष श्री छत्रेश कुमार ,संगठन मंत्री श्री हरीश चंद्र सिंह निर्वाचित हुए ।

   बैठक में प्रान्तीय कार्यकरिणी का विस्तार करते हुए फैज ए आम इंटरमीडिएट कॉलेज जसपुर के वरिष्ठ शिक्षक जाहिद हुसैन को अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

बैठक में नियुक्तियों पर लगीं रोक तत्काल हटाए जाने ,वित्त विहीन सेवाओं का लाभ दिए जाने का विभागीय आदेश जारी किए जाने ,2005 से पूर्व विज्ञप्ति पर हुई नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में सम्मिलित किए जाने , शिक्षक कर्मचारियों का स्थायीकरण किए जाने किए जाने, वेतन बजट समय पर जारी किए जाने, छुट्टियों का नकदीकरण दिए जाने ,समग्र शिक्षा का लाभ प्रदान किए जाने ,जूनियर हाईस्कूलों में भी पी टी ए शिक्षकों की व्यवस्था किए जाने ,एरियर का भुगतान किए जाने आदि समस्याओं के निस्तारण की मांगें रखी गई ।

  सम्मेलन में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय अध्यक्ष सजंय बिजल्वाण, प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेश जोशी ,जाहिद हुसैन, प्रान्तीय मंत्री नवीन बडोनी, जिलाध्यक्ष उधम सिंह नगर उदय प्रताप सिंह, ज़िला मंत्री देहरादून विजयपाल सिंह जगवाण,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल, संयुक्त मंत्री गिरीश सेमवाल, वेणी प्रसाद उनियाल, शमशेर अहमद, हरि सिंह दिगारी, सुखदेव सिंह टूर्ना, जसवीर सिंह, सोनाली रावत, कुमारी नंदनी, भारती यादव ,अंशु रानी आदि कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *