देहरादून: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट सोमवार 20 मई को खुलेंगे, जबकि तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पौराणिक परंपराओं के अनुसार बैसाखी पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में यज्ञ हवन के बाद विधि-विधान के साथ कपाट खुलने की तिथि तय की गई।