देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड मानक क्लब के अंतर्गत शनिवार को टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा स्थित श्रीदेव सुमन जीआईसी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन मानक क्लब के मेंटर सौरभ उनियाल ने करवाया। उन्होंने बताया कि भारत मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित मानक क्लबों का उद्देश्य युवाओं को मानकों के महत्व के बारे में जागरूक करना है। प्रतियोगिता में विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य आरएस नेगी रहे। प्रतियोगिता में टीम ए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें मानसी, दिव्यांशी, दीपिका, लक्की और आकृति शामिल रहे। इस मौक पर प्रवीण खंडवाल, एसके बिंद, जयेंद्र रावत, विकास गोयल, रानी पयाल और योगिता आदि मौजूद रहे।