देहरादून : तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित खदरी, श्यामपुर में बैटरी फार्म के पास 27 नवंबर से तीन दिसंबर तक श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भागवताचार्य और ज्योतिषी आचार्य कर्मानंद उनियाल कथा वाचन करेंगे। इस आयोजन में पंडित सुनील दत्त उनियाल कुल पुरोहित की भूमिका निभाएंगे। पहले दिन 27 नवंबर को मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि इसके बाद देव मंडप पूजन कार्यक्रम होगा। हर दिन दोपहर 2 से पांच बजे तक कथा वाचन किया जाएगा। इसके बाद शाम को हर दिन आरती की जाएगी।