देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मुकाबले में नैनीताल एसजी पाईपर्स ने पिथौरागढ़ हेरिकेंस को 7 विकेट से शिकस्त देकर अंतिम समय में प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच कर एलिमिनेटर मुकाबले के लिए जगह बना ली है। वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाला पिथौरागढ़ भी एलिमिनेटर मैच खेलेगा। इन दोनों में से जो टीम जीतेगी वह उधम सिंह नगर के साथ 22 सितंबर को फाइनल खेलेगा। देहरादून और हरिद्वार यूपीएल से बाहर हो गई है। नैनीताल के लिए सलामी बल्लेबाज प्रियांशु खंडूड़ी ने सबसे अधिक 44 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली। जिसमें 6 चौके लगाए। उन्हें यूपीएल के वाइस चेयरमैन उमेश जोशी ने मैन ऑफ द मैच प्रदान किया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पिथौरागढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन बनाए। निखिल हर्ष ने 37, विशाल कश्यप ने 40, प्रियांक सिंह ने 23 रन बनाए। नैनीताल के लिए राजन ने सबसे अधिक 4 ओवर में 35 रन देकर 03 विकेट, नवीन कुमार सिंह ने दो विकेट हासिल किए। निखिल पुंडीर और मयंक मिश्रा ने एक एक विकेट लिया। जवाब में नैनीताल ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रियांशु खंडूड़ी ने नाबाद 62, कार्तिक भट्ट ने 40, भानू प्रताप सिंह ने 32 प्रतीक पांडेय ने नाबाद 18 रन बनाए। पिथौरागढ़ के लिए आकाश मधवाल, प्रियांक सिंह और सन्नी कश्यप ने एक एक विकेट हासिल किए।