देहरादून : उत्तराखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 टूर्नामेंट) में कर्नाटक को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से शिकस्त देकर शानदार आगाज किया है। उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी ने 60 गेंदों में 123 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके लगाए। इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज आदित्य तरे ने 42 रन आर समर्थ ने 21 रन बनाए। कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल और वी कौशिक ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में कर्नाटक 19.5 ओवर में 209 रन पर ऑल आउट हो गई। मयंक अग्रवाल ने 48, कृष्णन ने 72 और शुभम ने 36 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए आकाश मधवाल और हिमांशु बिष्ट ने तीन- तीन विकेट चटकाए।