देहरादून: रविवार रात देहरादून में रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभाल चौक में व्यवसायी रवि बडोला की गोली मारकर हत्या करने और अन्य दो लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर रामबीर को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद रामबीर आशारोड़ी के पास कार छोड़कर मनीष के साथ जंगल से फरार हो गया था। वहां से वह तलवार गांव थाना बेहरोल सदर जिला कोटपुतली राजस्थान पहुंचा, जहां मुठभेड़ के बाद देहरादून पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अन्य फरार आरोपी की भी तलाश जारी है। रामबीर को राजस्थान से दून लाया जा रहा है। दूसरी तरफ, मंगलवार को भी क्षेत्रवासियों ने देहरादून में मुख्य आरोपी के घर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने का प्रयास किया।
बता दें, दून के नेहरूग्राम क्षेत्र में रविवार देर रात तीन दोस्तों को गोली मार दी गई। इनमें एक की मौत हो गई। जबकि दो अभी आईसीयू में हैं। अपनी कार को कब्जे से छुड़वाने के गए युवकों पर दूसरे पक्ष ने गोलियां चला दीं। 04 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि एक फरार बताया जा रहा है। गोलियां चलाने वालों में मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।