देहरादून : टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण मेंडू सिंधवाल गांव के मेंडु तोक के ऊपर भारी भूस्खलन के चलते करीब आधा दर्जन घरों में मलबा घुस गया। ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई । ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय मेंडू में शरण ली है। मलेथी गांव के रेनी डांग तोक में भी भूस्खलन हुआ है। यहां भी घरों में मलबा घुस गया है। समन गांव में भूस्खलन से मकान ध्वस्त हो गया है। मकान मालिक राजेंद्र सेमवाल परिवार के साथ कहीं गए थे। दूसरी तरफ, भारी बारिश से देहरादून के बंजारावाला के आजाद नगर क्षेत्र में भी जलभराव हो गया। यह घटना मंगलवार रात की है।