देहरादून : विजिलेंस विभाग देहरादून मुख्यालय की टीम ने चमोली जिले के कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ शराब की दुकान के मालिक ने शिकायत की थी। आरोपी की पहचान जयबीर सिंह के रूप में हुई है। आरोप है कि वह राजस्व देने के बावजूद शराब की निकासी के लिए रिश्वत मांग रहा था। आरोपी वहां किराए के कमरे में रहता था, जबकि देहरादून में उसका घर है। विजिलेंस टीमों ने दोनों जगह तलाशी ली है।