देहरादून। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत वसीयत, विवाह और विक्रय पत्र पंजीकरण, रजिस्ट्री ऑनलाइन करने के विरोध में उत्तराखंड के अधिवक्ता 10 जून को देहरादून में सचिवालय कूच करेंगे। शनिवार को देहरादून स्थित बार भवन में प्रेसवार्ता के दौरान बार काउंसिल उत्तराखंड के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश गुप्ता ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन देहरादून ने इस संबंध में तीन जून को बार काउंसिल को पत्र भेजा था। काउंसिल ने निर्णय लिया कि जिला बार एसोसिएशन की ओर से 10 जून को देहरादून में प्रस्तावित सचिवालय कूच में प्रदेशभर के वकील शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में करीब 25 हजार अधिवक्ता पंजीकृत हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत अधिवक्ता संपति विक्रय पत्र, वसीयत पंजीकरण व विवाह पंजीकरण के बाद मिलने वाली आमदनी से घर चलाते हैं। ऑनलाइन काम होने से अधिवक्ताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा है।