देहरादून: टिहरी के बौराड़ी नगर पालिका कार्यालय के पास युवक ने बाइक शोरूम के कर्मचारी पर तमंचे से फायर कर दिया और फरार हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे की है। शोरूम कर्मचारी रजत को युवक ने शोरूम के बाहर बुलाया और उसे धमकाया। युवक ने इसके बाद अपने बैग से तमंचा निकाला और रजत पर तान दिया। जान बचाने के लिए रजत वहीं पास में ही वर्कशॉप में घुस गया। वहां काम कर रहा वर्कशॉप कर्मचारी भी दुकान में चला गया और दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन हमलावार युवक ने दुकान के अंदर घुसकर दरवाजा खोला और रजत की तरफ फायर कर दिया।
गनीमत रही कि फायर मिस हो गया और रजत बच गया । इसके बाद वह फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कई हो गई। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।