उत्तराखंड के ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स ने करोड़पति बनाया

 देहरादून : सऊदी अरब के शहर जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी शुरू हो गई है। सभी 10 फ्रेंचाइजी अगले आईपीएल सीजन से पहले अपनी टीमें तैयार करने में जुट गई हैं। इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी के पहले दिन उत्तराखंड का भी खाता खुल गया है। आईपीएल की नीलामी उत्तराखंड के रुड़की के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है। एक तरफ जहां रुड़की के ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे अधिक बोली लगाकर 27 करोड़ में खरीदकर आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रुड़की के ही तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 20 लाख में खरीदा है। उनका बेस प्राइज 30 लाख था। आकाश मधवाल पिछले दो सीजन आईपीएल में मुं बई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कई मौकों पर मुंबई इंडियंस के लिए गुच्छों में विकेट लिए थे। यही कारण है कि राजस्थान रॉयल्स ने इस बार उन पर भरोसा दिखाकर उन्हें टीम में शामिल कर करोड़पति बनाया है। आकाश मधवाल उत्तराखंड क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी भी कर रहे हैं। कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में तीन विकेट चटकाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *