Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388
14 नाली भूमि पर अफीम की अवैध खेती कराई नष्ट, 12 लोगों पर मुकदमा - मोनाल एक्सप्रेस

14 नाली भूमि पर अफीम की अवैध खेती कराई नष्ट, 12 लोगों पर मुकदमा

देहरादून : पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध प्रचलन को लेकर लगातार सख्त है। युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने के लिये भरसक प्रयास कर रही है। नशा मुक्ति देवभूमि 2025 के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद में अवैध नशे के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में पुलिस की सूचना पर * प्रशान्त कुमार पुलिस उपाधीक्षक धरासू / मोरी के नेतृत्व में पुलिस / प्रशासन / आबकारी की संयुक्त टीम गठित कर गत गुरुवार को थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत बणगांव हरेला गाड के पास भण्डारा का सेरा नामक तोक ( जगह) में 0.051 हेक्टेयर (ढाई नाली) जमीन पर पैदा की गयी अफीम / डोडा पोस्त की खेती का विनष्टीकरण किया गया।* अवैध रूप से खेती करने वाले बणगांव निवासी *03 लोगों* 1- सुरजा देवी 2 बलम सिंह 3- बलमा देवी के विरूद्ध थाना धरासू में *मु०अ०स० 42/2023 धारा 8/18 / 29 NDPS Act पंजीकृत* किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।  इसके अतिरिक्त पुलिस की सूचना पर * मोहन सिह कठैत, थानाध्यक्ष मोरी एवं जबर सिह असवाल, नायब तहसीलदार मोरी के नेतृत्व में पुलिस / प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर गत गुरुवार को थाना मोरी क्षेत्रान्तर्गत ढामटी थुनारा गाँव में अवैध रूप से करीब 0.220 हेक्टेयर (11 नाली) भूमि पर की जा रही अफीम की खेती को नष्ट किया गया* तथा सम्बन्धित भूमि के *09 खाता धारको* 1- सुभाष 2 विशनदास 3- नरेन्द्र पुत्र गण फक्कू 4 जोगनदास 5-प्रहलाद 6- अब्बलदास 7 – बबलू 8-छोटी 9- सोहन लाल निवासीगण थुनारा मोरी के विरूद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act के अन्तर्गत मु0अ0स0 08 / 2023 धारा 8/18 NDPS Act पंजीकृत किया गया।* उक्त मामलों मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।                      *अवैध खेती का विनिष्टीकरण करने वाली पुलिस / प्रशासन / आबकारी की टीम ( धरासू क्षेत्र) -*

1. प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक धरासू / मोरी, जनपद उत्तरकाशी।
2. रमेश चौहान, तहसीलदार चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी।
3. कमल कुमार लुण्ठी, प्रभारी निरीक्षक धरासू ।
4. जयवीर सिंह आबकारी निरीक्षक डुण्डा ।
5. अ0उ0नि0 हरीश थपलियाल चौकी बनचौरा थाना धरासू ।
6. अ0उ0नि० सुनील रावत, थाना धरासू ।
7. रा0उ0नि0 राजेन्द्र आर्या राजस्व चौकी क्यारी तहसील चिन्यालीसौड़ ।
8. रा०उ०नि० मनोज सिंह राणा, राजस्व चौकी बणगांव तहसील चिन्यालीसौड़ ।
9. का0 76 ना०पु० अजय चंदेल थाना धरासू ।
10. का0 22 स०पु० अनिल तोमर थाना धरासू ।
11. का0 आजाद, आबकारी डुण्डा ।

*अवैध खेती का विनिष्टीकरण करने वाली पुलिस / प्रशासन टीम (मोरी क्षेत्र) –*
1. मोहन सिह कठैत, थानाध्यक्ष मोरी, जनपद उत्तरकाशी ।
2. जब्बर सिंह असवाल, नायब तहसीलदार मोरी ।
3. रा०उ०नि० रामराज रावत ।
4. हे0का0 श्यामबाबू, थाना मोरी ।
5. का0 अनिल तोमर, थाना मोरी ।
6. का0 शूरवीर तोमर, थाना मोरी ।
7. का0 आदित्य पंवार, थाना मोरी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *