देहरादून : पौड़ी गढ़वाल जिले के विकासखंड कोट के तहत गैंतीछेड़ा में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें दोनों के शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिए हैं। घटना सोमवार की है। पुलिस के अनुसार, खडेत गांव निवासी प्रियांशु और रविंद्र गैंतीछेड़ा के पास गदेरे में नहा रहे थे। जब देर तक वह घर नहीं पहुंचे तो परजन और स्थानीय लोग खोजबीन में जुट गए। ग्रामीणों ने गदेरे के समीप देखा तो वहां बाइक खड़ी मिली और दोनो के कपड़े भी वहीं पड़े थे। एसडीआरफ की टीम रात को ही वहां पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने रात को ही रविंद्र का शव निकाल लिया। अधिक रात होने के कारण रेस्क्यू को विराम देते हुए मंगलवाल को फिर से शुरू किया गया। जिसमें दूसरे युवक प्रियांशु का शव भी बरामद कर लिया गया।