देहरादून : अपोलो टायर्स / इंटरनेशनल मैनचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी एवं देहरादून फुटबाल एकेडमी अंडर 14 और अंडर 17 बालक और बालिकाओं को इंग्लैंड के क्लब में खेलने का अवसर प्रदान कर रहा है। आयोजक देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने बताया कि देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में 4 और 5 मई ( शनिवार और रविवार ) को दो दिन सुबह 7.30 बजे से 5 बजे सांय तक चयन ट्रायल होंगे। जिसमें अंडर 14 ( डेट ऑफ़ बर्थ 1 जनवरी 2011 से 31 दिसम्बर 2013) और अंडर 17 ( 2 जनवरी 2008 से 31 दिसम्बर 2010) के जन्में खिलाडी प्रतिभाग कर सकते हैं।
सभी को अपना आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट लाना होगा और ऑनलाइन और ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन भी ट्रायल से पहले कराना होगा।
अपोलो टायर्स एवं इंग्लैंड के वर्ल्ड फेमस प्रोफेशनल फुटबाल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी के द्वारा चुने गए 15 खिलाडीयों को दिल्ली मे आयोजित सेकंड राउंड के ट्रायल के लिए 7 मई को बुलाया जाएगा। उसके बाद फाइनल ट्रायल के लिए बेंगलुरु मे आयोजित किया जायेगा, जिसमें खिलाडी को आने जाने रहने खाने का सब व्यवस्था अपोलो टायर्स के द्वारा फ्री दी जाएगी।
फाइनल सिलेक्शन होने के बाद इंग्लैंड के वर्ल्ड फेमस मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबाल एकेडमी मे भेजा जाएगा।