बदरीनाथ धाम पहुंचे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, जाने क्या कहा

 देहरादून : एक तरफ जहां भारत में वर्ल्ड कप क्रिकेट का खुमार चल रहा है तो वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना उत्तराखंड दौरे पर हैं। बुधवार को रैना हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवन बदरी विशाल के दर्शन किए। विशेष पूजा कर बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का आशीर्वाद लिया और फिर लौट गए। रैना की एक झलक पाने को स्थानीय लोगों के साथ, तीर्थ यात्री, सुरक्षा में तैनात पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान लालायित नजर आए। हर कोई इस खिलाड़ी के नजदीक आकर इसके साथ सेल्फी लेना चाहता था। भले ही अब सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनके आज भी लाखों फैन हैं। रैना ने भारत के लिए 100 से अधिक एक दिवसीय मैच खेले हैं। वहीं, टेस्ट और टी 20 में भी उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वह हरफनमौला खिलाड़ी रहे हैं। क्षेत्ररक्षण में उनकी तुलना जोंटी रोड्स सरीखे महान खिलाड़ी से की जाती थी। रैना को हालही में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था।     सुरेश रैना बाएं हाथ के मध्य क्रम के आक्रामक बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिनर भी रहे हैं। उन्हें विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक माना गया है। वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते थे। 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें आईपीएल की किसी टीम ने नहीं खरीदा। रैना के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज का रिकार्ड है। 15 अगस्त 2020 को रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। मुरादनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के
सुरेश रैना ने फरवरी 2003 में असम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया।
रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया । रैना ने अपने वनडे करियर में 226 मैचों में 35.31 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट से 5615 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल थे। एक दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया । अपने टी20आई करियर में 78 मैचों में 29.18 की औसत और 134.87 की स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाए 26 जुलाई 2010 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। अपने टेस्ट करियर में 18 मैचों में 26.48 की औसत से 768 रन बनाए। वर्ष 2019 में रैना आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। 2021 में रैना आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बाद 200 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने। इसके अलावा उनके नाम कई रिकार्ड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *