सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया तो एनएसए के तहत होगी कार्रवाई


देहरादून: देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास कर रहे हैं। इसके मद्देनजर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व डीआईजी दलीप सिंह कुंवर बीते गुरुवार देर शाम विकासनगर पहुंचे। उन्होंने संबंधित क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने देहरादून में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। एसएसपी ने बताया कि विकास नगर क्षेत्र में पुलिस की ओर से कस्बा विकासनगर, हरबर्टपुर, ढकरानी, भीमावाला, जीवनगढ़, नवाबगढ़ आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।उन्होंने सभी से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही कहा कि कानून तोड़ने वाले को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *