कोटेक इंडिया जूनियर इंटरनेशनल सीरीज में उत्तराखंड की मनसा व गायत्री बहनों की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक


देहरादून : २२ से २७ अगस्त तक हैदराबाद में आयोजित कोटेक इंडिया इंटरनेशनल सीरीज में अलमोड़ा , उत्तराखण्ड की बहनों की जोड़ी मनसा व गायत्री रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में महिला युगल में कांस्य पदक जीत लिया ।
प्री क्वार्टर फाइनल में मनसा व गायत्री रावत ने टूर्नामेंट की नम्बर एक सीड भारत की जोड़ी वेनेला कालगोटिया व श्रीयांशी की जोसी को २३-२१,११-२१ व २४-२२ से हराया था ।
क्वार्टर फाइनल में मनसा व गायत्री ने भारत की ही जोड़ी तारिणी सूरी व श्रावणीवालेकर को २०-२२,२१-७ व २१-११ से हराकर सेमी फाइनल मैं स्थान बनाकर पदक पक्का कर लिया ।
सेमी फाइनल में मनसा व गायत्री की जोड़ी को थाईलैण्ड की जोड़ी यातवीन केटलिंग व पास ऑर्न फ़नाचेत से ११-२१ व १२-२१ से हार सामना करना पड़ा ।
मनसा व गायत्री रावत की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।
मनसा व गायत्री प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कोच डी के सेन व लोकेश नेगी के सानिध्य में ट्रेनिंग कर रही हैं ।
दोनों बहनों ने पिछले महीने ही बैंगलोर में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर टूर्नामेंट में महिला युगल में स्वर्ण पदक जीता था ।
मनसा व गायत्री के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने मनसा व गायत्री , उनके माता पिता तथा कोच डी के सेन व लोकेश नेगी को बधाई प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *