Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot
लेपर्ड की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार - मोनाल एक्सप्रेस

लेपर्ड की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नेपाल बॉर्डर से दो लेपर्ड की खाल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी नैनीताल का रहने वाला है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह की देखरेख में एसटीएफ व वन प्रभाग देवीधुरा की टीम को वन्यजीव तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने तस्कर का पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी आनंद गिरी निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। उससे दो लेपर्ड की खाल बरामद की गई है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

◆ एक सप्ताह के अन्दर वन्य जीवों की तस्करों के खिलाफ उत्तराखण्ड एसटीएफ ने फिर से की गयी बड़ी कार्यवाही-जनपद चम्पावत से 02 लेपर्ड की खाल के साथ 01 वन्य जीव तस्कर एसटीएफ के शिकंजे में।

◆ उत्तराखण्ड एसटीएफ एवं चम्पावत वन प्रभाग की संयुक्त कार्यवाही में देवीधुरा फॉरेस्ट रेंज चम्पावत से एक वन जीव तस्कर को 02 लेपर्ड की खाल के साथ किया गया गिरप्तार।

◆ एसटीएफ व वन प्रभाग की टीमें कर रही विस्तृत पूछताछ- अन्य कई और लोगों के भी अपराध में शामिल होने की आशंका ।।

राज्य में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून श्री ए. पी. अंशुमान द्वारा वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश एसटीएफ को दिये जाने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष आग्रवाल की अगुवायी में अपने एक्शन मोड में आ गयी है, जिसके परिणामस्वप 07 दिवस के अन्दर 02 अलग अलग मामलों में 04 वन्य जीव तस्करों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 02 हाथी दांत एवं 02 लेपर्ड की खालें बरामद की गयी है। इस सम्बन्ध में एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि प्रभारी निरीक्षक एम०पी० सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ तथा चम्पावत वन प्रभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन में कल शाम कनवाड बैंड देवीधुरा वन रेंज क्षेत्र से 01 वन्यजीव तस्कर आनंद गिरि पुत्र महेश गिरी निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल को 02 लेपर्ड की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था, एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविन्द बिष्ट की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एसटीएफ द्वारा कल जनपद चम्पावत क्षेत्र में चम्पावत वन प्रभाग को साथ लेकर वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है। जिसमें 02 लेपर्ड स्किन के साथ एक शातिर वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वन्यजीव तस्करों का लम्बे समय से चम्पावत क्षेत्र से वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था जिसपर एसटीएफ की 01 टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था, कल जब ये तस्कर खालों को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए निकला तो टीम द्वारा कार्यवाही गिरफ्तार कर लिया गया। अभी आगे डिटेल इण्टेरोगेशन के बाद स्पष्ट हो पायेगा, कि पोचिंग कब कहाँ किस जंगल में किस तरह की गयी है, लेपर्ड जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध देवीधुरा फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधि० (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) सेसम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

‘प्रभागीय वनाधिकारी श्री रमेश चन्द्र काण्डपाल द्वारा बताया गया कि कल हमें उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वन्यजीव तस्करी की सूचना प्राप्त होने हमारी देवीधुरा फॉरेस्ट रेंज की टीम ने उत्तराखण्ड एसटीएफ के साथ कार्यवाही कर एक व्यक्ति को 02 लेपर्ड स्किन के साथ देवाधुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जब वह इन खालों को बेचने की फिराक में जा रहा था, जिससे पूछताछ की जा रही है अभी प्रारम्भिक पूछताछ में इसके और भी साथियों की भूमिका सामने आयी है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी खालें 2-3 वर्ष पुरानी लग रही हैं गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,42,49,50,51 में देवाधुरा रेंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः-

आनंद गिरि पुत्र महेश गिरी निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल। उम्र 30 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

02 लेपर्ड स्किन ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-

1. उ०नि० बृजभूषण गुरुरानी

2. अ०उ०नि० प्रकाश भगत

3. मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह विष्ट

4. मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह

5. आरक्षी दीपक भट्ट

देवीधुरा वन प्रभाग टीम-

1. श्री कैलाश चंद्र गुणवंत वन क्षेत्राधिकारी देवीधूरा

2. श्री किशोरी लाल वन बीट अधि०

3. श्री गोविंद साहू-वन बीट अधि०

4. कुमारी रेनू विष्ट-वन बीट अधि०

5. कुमारी यामिनी पुनेठा-वन बीट अधि०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *