देहरादून : गुवाहाटी (असम) में आयोजित ८५ वी सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप -२०२३ मैं अल्मोड़ा , उत्तराखंड के चिराग सेन ने पुरुष एकल ख़िताब जीतकर प्रदेश के प्रथम बैडमिंटन खिलाडी होने का गौरव प्राप्त किया।
फाइनल में चिराग सेन ने तेलन्गाना के थारून एम् को २१-१४,१३-२१ व २१-९ से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।
सेमी फाइनल में चिराग सेन ने आर बी आई के किरण जॉर्ज को सीधे सेटों में २१-१८ व २१-१८ से हराया था ।
अभी तक सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप मैं उत्तराखंड के खिलाडिओं में लक्ष्य से ने पुरुष एकल में १ रजत व १ कांस्य पदक जीता है I
सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चिराग सेन ने ही कुहू गर्ग के साथ २०१३ में मिश्रित युगल में १ कांस्य पदक जीता है I
इसके अलावा कुहू गर्ग ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप – २०१७ में मिश्रित युगल में कांस्य तथा २०१९ में भी महिला युगल में १ रजत पदक व मिश्रित युगल में १ कांस्य पदक जीता था I
चिराग सेन फिलहाल भारतीय रेलवेज से खेल रहें हैं ।
चिराग सेन की इस स्वर्णिम सफलता को देखकर उत्तराखंड बैडमिंटन को प्रदेश में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में कई पदकों की आशा है I
चिराग सेन की ऐतिहासिक सफलता पर खेल सचिव श्री अमित सिन्हा व उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक ने चिराग सेन को जल्द ही सम्मानित करने की बात की है I
चिराग सेन की सफलता पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में ख़ुशी की लहर है I
अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल में खिलाडिओं ने मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी मनाई I
चिराग सेन की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी , खेल सचिव श्री अमित कुमार सिन्हा , उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष व भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , समस्त खेल प्रेमी व खिलाडिओं ने चिराग सेन व उनके पिता व कोच डी के सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित की है I