Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot
15 करोड़ 20 लाख से अधिक की साइबर ठगी का आरोपी एसटीएफ ने गुजरात से पकड़ा - मोनाल एक्सप्रेस

15 करोड़ 20 लाख से अधिक की साइबर ठगी का आरोपी एसटीएफ ने गुजरात से पकड़ा

Hu 

उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ की गिरफ्त में आरोपी।

 देहरादून : 15 करोड़ 20 लाख से अधिक की साइबर ठगी के आरोपी को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने गुजरात से गिरफ्तार किया गया। उसे 17 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। एसटीएफ के मुताबिक, देहरादून निवासी शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप्प के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को 99 Acres & L T Constrution CO. के कर्मचारी / अधिकारी बताकर *पार्ट टाईम जॉब के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर आगे के कार्य का टास्क देकर सभी टेलीग्राम हैंडल पर निवेश पर 30-40% के लाभ का आश्वासन देकर भिन्न-भिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम कुल 34,08,575.62 (चौतीस लाख आठ हजार पाँच सौ पिचहत्तर रुपये बासठ) रुपये की धोखाधड़ी करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 29/23 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक श्री विजय भारती के सुपुर्द की गयी।

 

अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा घटना में तकनीकी विश्लेषण से प्रकाश में आये अभियुक्त हण्टर इरीच पुत्र पूजवेल्ट निवासी 9बी राजीवनगर, नारोल कोर्ट की पिछे, नारोल अहमदाबाद गुजरात उम्र 22 वर्ष को गुजरात से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त हण्टर इरीच के विरुद्ध देश भर में 102 शिकायतें दर्ज है तथा अभियुक्त के खाते से विगत तीन माह में लगभग 15 करोड़ 20 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन किया गया है। खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्तगण द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है । अभियुक्त द्वारा विभिन्न मोबाईल हैण्डसेट, सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है। कुछ पीडितों से एक मोबाईल फोन, सिम कार्ड व बैंक खाते का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के बाद इनके द्वारा नये सिम, मोबाईल हैण्डसैट व बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है।

 

हवाला ऑपरेटर द्वारा अपराध को अंजाम देने के लिए एक फर्जी SHELL कंपनी शाह इंटरप्राइज के नाम से खोली गई जिसको इसने मोहाली में खोला | इसी Shell कंपनी के नाम पर इसके द्वारा विभिन्न बैंक खाते खुलवाए गए जिससे यह और इसके साथियों द्वारा ही अपराध में ठगी के करोड़ों रुपए की ट्रांजैक्शन (लेनदेन) को अलग-अलग कंपनी कंपनियों के विभिन्न करंट अकाउंट में भेज सके | गिरफ्तार अभियुक्त से लगभग 14 विभिन्न बैंक खातों की के दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं जिम देश भर में न्यूनतम 102 साइबर शिकायतें प्रकाश में आई है।

इन शिकायतों का विश्लेषण करने से संबंधित आरोपी एवं उसके साथियों द्वारा देश भर के लगभग 17 राज्यों में साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है | इस पूरे संगठित गिरोह द्वारा न्यूनतम 15 करोड़ से भी अधिक की लेने संदिग्ध लेनदेन प्रकाश में आ गई है | 17 राज्यों की निम्न सूची है आंध्र प्रदेश अरुणाचल प्रदेश चंडीगढ़ छत्तीसगढ़ दिल्ली गुजरात हरियाणा कर्नाटक केरला मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उड़ीसा राजस्थान तमिलनाडु तेलंगाना उत्तर प्रदेश एवं वेस्ट बेंगल।

 

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1- हण्टर इरीच पुत्र पूजवेल्ट निवासी 9बी राजीवनगर, नारोल कोर्ट की पिछे, नारोल अहमदाबाद गुजरात उम्र 22 वर्ष – उम्र 22 वर्ष

 

पुलिस टीमः-

1- निरीक्षक विजय भारती

2- उ0नि0 कुलदीप टम्टा

3- कानि0 राजीव नेगी

4- कानि0 योगेश्वर प्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *