देहरादून : राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर आज सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा स्वच्छता जागरूक अभियान चला गया जिसके तहत शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार चौक, सामुदायिक भवन ब्लॉक ए एवं सरस्वती विहार ब्लॉक इ पार्क में की गई इसके अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों ने अपनी अपने घरों के आसपास भी सफाई अभियान मे बढ़ चढ़कर भाग लिया और सफाई की, समिति के सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा कि आज इस अभियान में सर्व पितृ अमावस्या के बावजूद जिन महानुभावों ने अपना समय निकालकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया उसके लिए उनका आभार एवं धन्यवाद, साथ ही जिन महानुभावों ने आज स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में अपने-अपने घरों के आसपास साफ सफाई की उनका भी विशेष आभार एवं धन्यवाद आपकी यह मुहिम ऐसे ही चलती रहनी चाहिए. आज राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में सरस्वती विहार विकास समिति के सौजन्य से एक जन जागरूकता रैली भी निकल गई जो शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार से शुरू हुई और कॉलोनी के सभी ब्लॉकों के मुख्य मार्गो से होते हुए ब्लॉक इ के पार्क तक गई इसके साथ-साथ समिति द्वारा वार्ड 52 नगर निगम के सुपरवाइजर श्री रोहित और उनकी पूरी टीम को भी सम्मानित किया गया और सभी लोगों से आह्वान किया गया कि स्वच्छता अभियान की मुहिम लगातार चलती रहनी चाहिए। इस अवसर पर सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट, सचिव श्री गजेंद्र भंडारी, वार्ड 52 के निवर्तमान पार्षद श्री विमल उनियाल, उपाध्यक्ष श्री कैलाश राम तिवारी, प्रचार सचिव श्री सोहन सिंह रौतेला, मंदिर संयोजक श्री मूर्ति राम बिजलवान, श्री जयप्रकाश सेमवाल, श्री मंगल सिंह कुटी, श्री चिंतामणि पुरोहित, श्री एस एस गुसांईं, श्री मोहन सिंह भंडारी, श्री पीएल बेलवाल, श्रीमती निर्मला बिष्ट, श्रीमती संगीता सेमवाल, श्री आशीष गुसाई, श्री लोकेंद्र प्रसाद पैन्यूली, श्री बीपी बडोनी, श्रीमती रेखा डंगवाल, श्रीमती बीना असवाल, श्रीमती हेमलता नेगी, श्रीमती कुसुम पटवाल, श्रीमती सुशीला सेमवाल,श्री लक्ष्मण सिंह नेगी, श्री मुकेश पोखरियाल, श्री उमेश सिंह कंडारी,श्री भगवान सिंह भंडारी,श्री कुंदन सिंह राणा आदि उपस्थित थे।