देहरादून: उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद स्थित कलियर रोड पर डंपर और कार के बीच टक्कर हो गई। जिसमें भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौत हो गई। उनके परिवार के अन्य सदस्य घायल बताए जा रहे हैं। संजय सिंह अपने परिवार सहित कार से रुड़की से हरिद्वार आ रहे थे। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल समेत अन्य अस्पताल पहुंचे और घायलों को तत्काल उचित इलाज देने को कहा। वहीं मौके से फरार डंपर चालक को ढूढा जा रहा है।