देहरादून : उत्तराखंड में 26 जनवरी से। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। जिसको लेकर सभी खेल प्रेमी उत्साहित हैं। उससे पहले एक बुरी खबर भी सामने आई है। हरिद्वार के रोशनाबाद में आयोजित हॉकी के कैंप में एक नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप संविदा पर कार्यरत हॉकी कोच पर लगा है। आरोपी कोच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी कोच की सेवा समाप्त कर दी गई है। उसे जारी किए गए सर्टिफिकेट भी निरस्त कराने की अनुशंसा की गई है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। खेल मंत्री ने पुलिस से फॉरेंसिक समेत अन्य साक्ष्य एकत्र कर आरोपी के खिलाफ मजबूत केस तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह अक्षम्य घटना है और आरोपी कोच ने अपने पेशे को कलंकित किया है। आरोपी कोच की संविदा की नियुक्ति खत्म कर दी गई है। इसके अलावा खेल विभाग साई को एक पत्र भेजकर आरोपी कोच को जारी किए गए कोचिंग सर्टिफिकेट भी निरस्त करने का अनुरोध करेगा ।
खेल मंत्री ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एक सार्वजनिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिससे भविष्य में देश में कहीं भी उसे बतौर कोच काम ना मिल सके।