slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
रामलीला में सीता स्वयंवर देखने को उमड़ी भीड़, पहली बार सभी महिलाएं निभा रहीं सभी पात्र - मोनाल एक्सप्रेस

रामलीला में सीता स्वयंवर देखने को उमड़ी भीड़, पहली बार सभी महिलाएं निभा रहीं सभी पात्र

देहरादून :  सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के तत्वाधान में दिनांक 18 दिसंबर 2023 आज तीसरे दिन की रामलीला में सीता स्वयंवर हुआ, राजा जनक ने स्वयंवर रचाया की जो भी राजा शिव के धनुष पर चिल्ला चढ़ाएगा उसी के साथ सीता का विवाह होगा, देश-विदेश के सभी राजा सीता के स्वयंवर में आए, गुरु विश्वामित्र अपने शिष्य राम और लक्ष्मण के साथ जनकपुर पहुंचे, जब धनुष को कोई भी नहीं तोड़ सका तो गुरु विश्वामित्र ने रामचंद्र जी को धनुष पर चिल्ला चढ़ाने की अनुमति दी राम ने धनुष पर चिल्ला चढ़ाया और राम जी का विवाह सीता से हो गया, जनकपुर से दूध अयोध्या पत्र लेकर आता है और राजा दशरथ को शीघ्र बारात जनकपुर लेकर आने को कहते राजा दशरथ पूरी बारात के साथ जनकपुर पहुंचते हैं बड़ी धूमधाम से सीता और राम का विवाह हो जाता है।

आज सीता के विवाह के अवसर पर क्षेत्र की सभी महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर पंडाल में आई और उन्होंने माता सीता को उपहार स्वरूप वस्त्र एवं अन्य सामान भेंट की और पंडाल में बहुत उत्सव मनाया पंडाल में उपस्थित भारी संख्या में लोगों ने राम और सीता के विवाह के साक्षी बने। 

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी के अलावा काफी संख्या में मातृशक्ति एवं बुजुर्ग लोग उपस्थित थे, जिसमें श्रीमती लक्ष्मी रावत श्रीमती सुषमा रावत श्रीमती रीना रावत श्रीमती निर्मला बिष्ट श्रीमती हेमलता नेगी श्रीमती राजेश्वरी नेगी श्रीमती वैशाली रावत श्रीमती बिमला थपलियाल श्रीमती सुनीता नौटियाल श्रीमती पूनम चौधरी श्रीमती बबली जोशी श्रीमती बबीता पोखरियाल श्रीमती सुनीता चमोली श्रीमती निर्मला बेडवाल श्रीमती उषा रावत श्रीमती सुमन नेगी श्रीमती सोनी नैथानी श्रीमती राखी रावत श्रीमती निशा नैथानी श्रीमती सोना राणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *