देहरादून: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (जेएन.1) ने विश्वभर में चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी इस नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। केरल में मामले मिलने के बाद उत्तराखंड में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए हैैं। इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और तीव्र श्वसन संक्रमण के रोगियों की निगरानी और रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है। इन रोगियों की कोविड-19 एवं इन्फ्लुएंजा जांच करने को कहा है। रोगियों का विवरण अनिवार्य रूप से आइडीएसपी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म पोर्टल में दर्ज करने को भी कहा है। अस्पतालों में जांच, इलाज व दवाओं का प्रबंध करने को कहा है। लोग भी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और तीव्र श्वसन संक्रमण होने पर चिकित्सकीय परामर्श लें।