मेडिकल कालेजों में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के 1455 पदों के लिए करें आवेदन

 

देहरादून: उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी के खाली 1,455 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार(12 मार्च) से शुरू होने जा रही है। भर्ती वर्षवार वरिष्ठता के आधार पर होगी। आवेदन यहां www.ukmssb.org जमा करवाएं।

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अनुसार नर्सिंग अधिकारी महिला (डिप्लोमाधारक) के 797, नर्सिंग अधिकारी महिला (डिग्रीधारक) के 366, नर्सिंग अधिकारी पुरुष (डिप्लोमाधारक) के 200 व नर्सिंग अधिकारी महिला (डिग्रीधारक) के 92 पदों पर भर्ती की जा रही है। अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विवि या संस्थान से नर्सिग में बीएससी आनर्स, बीएससी नर्सिंग,पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/मनारोग विज्ञान का डिप्लोमा होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड नर्सिंग तथा धात्री परिषद में आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक स्थाई पंजीकरण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी का पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक वैध/नवीनीकृत नहीं होगा तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। 21 से 42 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैैं। आयु गणना की निश्चायक तिथि एक जुलाई 2023 है। श्रेणी व उप श्रेणी के लिए आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांगजन के लिए 150 रुपये है। यह शुल्क नेट बैैंकिग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *