लक्ष्य सेन ने फ्रेंच ओपन 2024 में जीता कांस्य पदक

देहरादून : अल्मोड़ा के तिलकपुर वार्ड निवासी लक्ष्य सेन ने 5 मार्च से 10 मार्च तक फ्रांस के पेरिस में अयोजित एच एस बी सी बी डब्लू एफ सुपर 750 फ्रेंच ओपन में कांस्य पदक जीत लिया है।

 लक्ष्य ने इस टूर्नामेंट में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर उच्च रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ियों को पराजित कर सेमीफाइनल तक अपना स्थान पक्का किया। जहां उन्होंने अपने पहले मैच में जापान के केंटा सुनेयामा को 15-21,21-15,21-3 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और फिर विश्व नं 4 ,चीन के ली श्री फेंग को 16-21,21-15,21-13 से पराजित कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई, क्वाटर फाइनल में उन्होंने सिंगापुर के लोह कीन यू को 19-21,21-13,21-11 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें विश्व बैडमिंटन चैम्पियन थाईलैंड के कुनालवत टिविदरशन से 20-22,21-13,21-11 से पराजित होना पड़ा और उन्हें कांस्य पदक मिला।

लक्ष्य सेन अपने इस पदक से एक रैंक हासिल कर विश्व नं 16 में पहुंच गए हैं जिससे वह ओलम्पिक में प्रतिभाग करने के लिए आवश्यक अंक प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें अब इसी सप्ताह इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना है,, आशा है कि वह अपने नैसर्गिक खेल का प्रदर्शन कर उसमें भी पदक विजेता बनेंगे।वह इससे पहले आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक और कांस्य पदक जीत चुके हैं।

    उनकी इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, डाक्टर अलकनंदा अशोक अध्यक्षा, सचिव बी एस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, सचिव डाक्टर संतोष बिष्ट,नंदन रावत,संजय नजजौन, अमरनाथ सिंह, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन सिंह फर्त्याल,विजय प्रताप, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल, सहित बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा के सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई है और आशा व्यक्त की है कि वे ओलम्पिक में प्रतिभाग कर देश तथा राज्य को गौरवान्वित करेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *