देहरादून : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ का आरोप नर्सिंग आफिसर पर है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही संस्थान ने उसे निलंबित भी कर दिया है। इसके बावजूद रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। एसोसिएशन आरोपी की सेवा समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर चिकित्सकों ने बुधवार को भी डीन एकेडमी कार्यालय का घेराव किया। सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के अलावा शेष सेवाएं बाधित रही।
दरअसल, एम्स स्थित एक विभाग में सोमवार शाम आपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक के साथ नर्सिंग आफिसर ने छेड़छाड़ कर दी थी। चिकित्सक ने विभागीय अधिकारियों को शिकायत की गई। इसके बाद मंगलवार को रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने डीन एकेडमी कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811