देहरादून: हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐथल बुजुर्ग गांव में राजमिस्त्री पर पत्नी की हत्या करने का आरोप है। वह घर से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसे तलाश रही है।
पुलिस के अनुसार, एक्कड़ गांव की बानो की शादी वर्ष 2015 में एथल बुजुर्ग गांव के जहीर से हुई थी। आरोप है कि बीती बुधवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। जहीर ने गुस्से में बानो की हत्या कर दी और फरार हो गया। सुबह सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग मृतका के ससुराल पहुंचे और हंगामा किया। थाना प्रभारी निरीक्षक पथरी रमेश तनवार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत करवाकर शव कब्जे में लिया। मृतका का पति राजमिस्त्री मौके से फरार है। जिस कारण उसी पर हत्या का संदेह भी है। मृतका के सिर व चेहरे पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही राजमिस्त्री की तलाश की जा रही है।