देहरादून : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार को तीन धारा के पास बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमे दो लोगों की मौत और चार लोग घायल हो गए। घायलों को देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों के नाम रमेश तथा सोहन सिंह बताए जा रहे हैं। घायलों में ट्रक सवार महेश वर्मा निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत, धर्मपाल निवासी उपरोक्त, महेंद्र निवासी उपरोक्त, नरेश निवासी उपरोक्त बताए जा रहे हैं। बुलेरो सवार लोग पीलीभीत से श्रीनगर जा रहे थे ।