देहरादून: 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में टाटा आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होने हैं। जिसमें देशी विदेशी खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इसमें उत्तराखंड के 08 युवा क्रिकेटरों ने भी खुद को रजिस्टर करवाया है। इनमें तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, हरफनमौला युवराज चौधरी, हरफनमौला अवनीश सुधा, तेज गेंदबाज ऑलराउंडर राजन कुमार, बल्लेबाज संस्कार रावत, तेज गेंदबाज प्रशांत चौहान, विकेटकीपर बल्लेबाज अखिल सिंह रावत, हरफनमौला स्वप्निल सिंह के नाम शामिल हैं। इनमें आकाश मधवाल मुबंई इंडियंस के लिए पिछले दो सीजन खेल चुके हैं। जबकि स्वप्निल सिंह भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लास्ट सीजन खेल चुके हैं। तेज गेंदबाज रुड़की के राजन कुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल रह चुके हैं। अन्य 5 खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने या शामिल होने का यह पहला मौका है। हाल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने देहरादून में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन किया था, जिसमें इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने इन्हें ट्रायल के लिए बुलाया था।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इन खिलाड़ियों के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है। 23 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ उत्तराखंड ने 6 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इसमें कप्तान आकाश मधवाल ने तीन विकेट चटकाए थे। इसके अलावा युवराज चौधरी ने तेज तर्रार शतक लगाया था। राजन ने भी एक अहम विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की थी।