देहरादून : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है। इससे ठीक पहले उत्तराखंड के युवराज चौधरी ने ऑक्शन के लिए दावा मजबूत कर लिया है। 366 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल 23 वर्षीय युवराज चौधरी ने ऑक्शन में खुद को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20 टूर्नामेंट) में कर्नाटक के खिलाफ उत्तराखंड के लिए पारी की शुरुआत करते हुए युवराज ने 60 गेंदों में 123 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने इस पारी में 11 छक्के और 9 चौके लगाए। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कारनामा किया है। हालही में रणजी ट्रॉफी के लीग मुकाबले में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 158 और दूसरी पारी में 78 रनों की पारी खेली थी। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड ने मुकाबला ड्रॉ किया था। इससे पहले देहरादून में हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग में युवराज ने बेहतरीन खेल दिखाया था। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में युवराज ने उधम सिंह नगर इंडियंस के लिए खेलते हुए इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 05 मुकाबलों में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाकर 322 रन बनाए। फाइनल में युवराज ने 49 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को खिताब दिलाया। जिसमें 5 चौके और 11 छक्के लगाए। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी दमदान प्रदर्शन किया और 05 विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट के साथ मैन आफ द मैच, ऑरेंज कप, सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवार्ड दिया गया।
रुड़की के रहने वाले हैं युवराज मूल रूप से हरिद्वार जिले में रुड़की के रहने वाले युवराज चौधरी उत्तराखंड से पहले 2020-21, 2021-22 में चंडीगढ़ की टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी 20 क्रिकेट) और विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। वह 2019 में भारत की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। वह काफी आक्रामक शैली वाले बल्लेबाज हैं। वर्ष 2023 से वह उत्तराखंड के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर उत्तराखंड को जीत दिलाई है।