देहरादून : पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के तहत गैंडखाल क्षेत्र में घास लेने गई रीता देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया। रीता ने बचाव करते हुए शोर मचाया, इस पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग वहां आ गए। इस पर गुलदार वहां से भाग गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
घटना रविवार दोपहर की है। गैंडखाल निवासी रीता देवी घर के पास ही खेतों में घास लेने गई थी। तभी वहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। रीता को गैंडखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया है। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811