केआई स्पोर्ट्स ने किया यूपीएल के ओपनिंग मैच में तूफानी पारी खेलने वाले सौरभ रावत को स्पांसर

उत्तराखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत

देहरादून : स्पोर्ट्स की दुनिया में नामी ब्रांड बन चुका केआई स्पोर्ट्स पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड के युवा क्रिकेटरों को लगातार सपोर्ट कर रहा है। हाल ही में केआई स्पोर्ट्स ने उत्तराखंड के एक और प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत के साथ करार किया है। इसके तहत केआई स्पोर्ट्स सौरभ को क्रिकेट खेलने के लिए पूरी क्रिकेट किट देगा। फिलहाल यह करार एक साल के लिए है, लेकिन आगे बढ़ भी सकता है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही उत्तराखंड प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में सौरभ रावत ने 97 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को जीत दिलाई थी। वह कई मौकों पर बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।

केआई स्पोर्ट्स के उत्तराखंड प्रतिनिधि संजय सिंह

इससे पहले दीक्षांशु नेगी, मयंक मिश्रा , आदित्य रावत, नीलम भारद्वाज को भी केआई स्पोर्ट्स स्पॉन्सर कर चुका है। केआई स्पोर्ट्स
आईसीसी अप्रूव ब्रांड है। उत्तराखंड में केआई स्पोर्ट्स के प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन अधिकारी और निशांत गुप्ता हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में क्रिकेट खेल में टैलेंट बहुत ज़्यादा है और केआई स्पोर्ट्स इसी तरह खिलाड़ियों को सपोर्ट करता रहेगा। आने वाले दिनों में कुछ और खिलाड़ियों को भी कांट्रेक्ट दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *