देहरादून : उत्तराखंड के लोगों ने हर मंच पर अपना लोहा मनवाया है। अब खटीमा की लक्ष्मी मेहता छोटे परदे के सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक “”तारक मेहता का उल्टा चश्मा”” में अभिनय करते हुए दिखेंगी। यहां वह मधुबाला का किरदार निभाएंगी। दरअसल, इस धारावाहिक में पत्रकार पोपटलाल सालों से अकेले हैं। हर बार उनका रिश्ता बनते बनते टूट जाता है। अब उनकी जिंगदी में मधुबाला की एंट्री होती है। बता दें कि लक्ष्मी को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था। लक्ष्मी ने इंजीनियरिंग की है। चार साल पहले मुंबई पहुंची। लक्ष्मी ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो से की। जिसके बाद उन्हें जीटीवी के भाग्यलक्ष्मी शो में काम करने का अवसर मिला यहीं से इनकी अभिनय की यात्रा शुरू हुई। उसके बाद लक्ष्मी ने स्टार भारत पर ‘अलबेला’ और दंगल टीवी के शो ‘पूर्णिमा’ में अभिनय किया।