देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार देर रात से भारी बारिश जारी है, जिसके चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। कई जगहों पर भूस्खलन, मलबा आने, जलभराव से भारी नुकसान हुआ है। टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के तोली जखाना गांव में गुरुवार रात को हुई भारी बारिश से बाल गंगा नदी में भयानक बाढ़ आ गई, जिस कारण तिनगढ़, गेवाली, तोली आदि के गांवो के ग्रामीणों की गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई। विनय खाल भिगुन जाखना मोटर मार्ग कई किमी तक ध्वस्त हो गया हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा के बेस कैंप बनातोली में मोरखंडा नदी पर बना लकड़ी का अस्थायी पुल बह गया। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अनुसार मदमहेश्वर धाम में लगभग 50 तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय व्यापारी फंसे हैं। दूसरी तरफ, चमोली जिले में स्थित नंदानगर के बांसवाड़ा गांव के उपर रात को बादल फट गया, जिससे आवासीय मकानों व गौशालाओं को क्षति पहुंची हैं। कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी के गांव बांसवाड़ा गांव के ऊपर बादल फटने के कारण गदेरे में अचानक पानी के साथ मलबा भी आ गया। ग्रामीण घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर गए , प्रशासन के अनुसार बांसबाड़ा में और एक घर व दो गौशालाओं को नुक़सान पहुंचा है।
दूसरी ओर बुराली मे नाला उफान पर आने से पांच घरो मे मलबा घुसा है और भवनों को आंशिक छति पहुंची है। वहीं, उत्तरकाशी जिले में भी कई जगह नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यमुनोत्री क्षेत्र में अतिवृष्टि होने के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए उपजिलाधिकारी बड़कोट और विभागीय अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसीलदार बड़कोट के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम जानकीचट्टी क्षेत्र में पहुंच चुकी है।
एसडीआरएफ, पुलिस तथा प्रशासन के कार्मिको ने जानकीचट्टी क्षेत्र में नदी के तटवर्ती क्षेत्र के भवनों को रात में ही खाली कराकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया था। यमुना नदी के आस पास के किनारे राणा चट्टी, हनुमान चट्टी, स्याना चट्टी, पाली गाड़ में पुलिस संचार माध्यम से रात्रि में ही लोगों को सतर्क कर दिया गया था।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार गत रात्रि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुनोत्री धाम में नदी के किनारे पुरोहित सभा के कक्ष आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने तथा मंदिर समिति का जनरेटर वह स्ट्रीट लाइट भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त क्षेत्र में मंदिर के निचले क्षेत्र में मालवा आया है। इसके अतिरिक्त राम मंदिर में पर्यटन विभाग का पंजीकरण केंद्र क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकीचट्टी में पार्किंग में पानी आने से एक बाइक व तीन खच्चरों के बहने की सूचना हैं।वहीं, मसूरी के पिक्चर पैलेस नगर पालिका मार्ग पर दो पेड़ गिरे। होम स्टे की छत टूट गई। बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर भी छतिग्रस्त हो गया। एमपीजी कालेज में बरसाती पानी और मलबा घुस गया।