देहरादूनः हरिद्वार स्थित बीएचईएल के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने अपनी पहली अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) तोप बनाई है। इंडियन नेवी के लिए बनाई गई इस तोप को बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने हरी झंडी दिखाकर बालासोर (उड़ीसा) के लिए रवाना किया।
बताया जा रहा है कि ये तोप देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी। यह तोप 35 किलोमीटर के दायरे में हवा और पानी में लक्ष्य भेदने में सक्षम है। यह तोप विभिन्न प्रकार के गोला और बारूद का चयन करने में भी सक्षम है।