उत्तराखंड प्रीमियर लीग (क्रिकेट) के मैच फ्री में देखने हैं तो अपनाएं यह तरीका

@  15 सितंबर को देहरादून वारियर्स और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास भिड़ेंगे यूपीएल के उद्घाटन मैच में        @ सोनी स्पोर्ट्स टेन-2 एचडी और फैनकोड एप पर देखें मैचों का सीधा प्रसारण                                                                                देहरादून: राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15 सितंबर से शुरू होने जा रहे यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) का पहला उद्घाटन मैच देहरादून वारियर्स और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम के बीच खेला जाएगा। सभी मैच दर्शक सेटियम ने फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। बस सिर्फ बुक माई शो एप पर जाकर पंजीकरण कराना जरूरी है।इसके अलावा यूपीएल का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन-2 एचडी और फैनकोड एप पर किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में पंजाबी गायक व एक्टर हार्डी संधू के अलावा बालीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार सोनू सूद भी जलाव बिखेरेंगे। 22 सितंबर को लीग का समापन होगा। पुरुषों के 12 और महिला टीम के चार मैच होंगे।

 सीएयू (क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड) की ओर से आयोजित इस लीग में पुरुष की पांच और महिलाओं की तीन टीम मैदान में हैं। पुरुष टीम में 16-16 और महिला टीम में 15-15 खिलाड़ी खेलेंगे। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि दर्शक स्टेडियम में और टीवी पर लाइव मैचों का आनंद ले सकते हैं। दर्शक बुक-माई-शो एप पर टिकट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीएल का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन-2 एचडी और फैनकोड एप पर किया जाएगा।

—————

 यूपीएल मैच की समय सारिणी

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *