देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने कारोबारी के घर में लूट को अंजाम दिया। कारोबारी वसंत विहार इलाके के अनुराग चौक स्थित एक अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहता है। बदमाशों ने शनिवार को दोपहर में इस घटना को अंजाम दिया है। बदमाश करीब 2 घंटे तक कारोबारी के फ्लैट में रुके और वहां परिवार से मारपीट कर 2 करोड़ की रंगदारी देने को कहा। फलों के बड़े कारोबारी विकास त्यागी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनसे कहा कि उन्हें अंबाला के कारोबारी ने सुपारी दी है। 2 करोड़ में से 15 लाख उनके हैं, बाकी कारोबारी को देने हैं। बदमाश जाते हुए कारोबारी के पास मौजूद उनके मित्र की कार ले गए। इसी कार में वह कारोबारी विकास के बेटे और भाई को भी अपहरण कर ले गए। हालांकि, बदमाशो ने उन्हें कार सहित उत्तर प्रदेश सीमा में मोहंड के पास छोड़ दिया और खुद फरार हो गए। पुलिस को देर शाम सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस ने फ्लैट में जाकर जांच की। हालांकि, पुलिस मामला रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद भी बता रही है। दून के कारोबारी का अंबाला के कारोबारी से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खगाली जा रही है।