देहरादून : हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित एक रेजीडेंसी अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रह रहे देहरादून के यूट्यूबर युवक-युवती की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, बीते शनिवार सुबह सातवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर दोनों की मौत हो गई। युवक की पहचान गर्वित और युवती की पहचान नंदिनी के रूप में हुई है। दोनों साथ रह रहे थे। इन दिनों बहादुरगढ़ में उनकी शार्ट फिल्म की शूटिंग चल रही थी।
पुलिस के अनुसार, गर्वित कुछ दिन से दून स्थित घर आया था। शुक्रवार रात उसे फोन आया और वह यहां से निकला और शनिवार अल सुबह बहादुरपुर स्थित फ्लैट में पहुंचा। इसके कुछ देर बाद यह हादसा हो गया। आरोप यह भी हैं कि युवक ने पहले युवती को धक्का दिया और फिर खुद भी कूद गया। हालांकि, मामले में पुलिस जांच कर रही है।